Thursday, March 3, 2016

रहस्यमयी और चमत्कारिक काल भैरव मंदिर - जहां भगवान काल भैरव करते है मदिरा पान

हमारे भारत में अनेक ऐसे मंदिर है जिनके रहस्य आज तक अनसुलझे है।आज हम आपको बता रहे है महाकाल की नगरी उज्जैन में स्तिथ काल भैरव मंदिर के बारे में। इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है की यहाँ पर भगवान काल भैरव साक्षात रूप में मदिरा पान करते है। जैसा की हम जानते है काल भैरव के प्रत्येक मंदिर में भगवान भैरव को मदिरा प्रसाद के रूप में चढ़ाई जाती है। लेकिन उज्जैन स्तिथ काल भैरव मंदिर में जैसे ही शराब से भरे प्याले काल भैरव की मूर्ति के मुंह से लगाते है तो देखते ही देखते वो शराब के प्याले खाली हो जाते है।

छः हज़ार साल पुराना है मंदिर -

मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से करीब 8 कि.मी. दूर, क्षिप्रा नदी के तट पर कालभैरव मंदिर स्थित है। कालभैरव का यह मंदिर लगभग छह हजार साल पुराना माना जाता है। यह एक वाम मार्गी तांत्रिक मंदिर है। वाम मार्ग के मंदिरों में माँस, मदिरा, बलि, मुद्रा जैसे प्रसाद चढ़ाए जाते हैं। प्राचीन समय में यहाँ सिर्फ तांत्रिको को ही आने की अनुमति थी। वे ही यहाँ तांत्रिक क्रियाएँ करते थे। कालान्तर में ये मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया गया। कुछ सालो पहले तक यहाँ पर जानवरों की बलि भी चढ़ाई जाती थी। लेकिन अब यह प्रथा बंद कर दी गई है। अब भगवान भैरव को केवल मदिरा का भोग लगाया जाता है। काल भैरव को मदिरा पिलाने का सिलसिला सदियों से चला आ रहा है। यह कब, कैसे और क्यों शुरू हुआ, यह कोई नहीं जानता।

मंदिर में काल भैरव की मूर्ति के सामने झूलें में बटुक भैरव की मूर्ति भी विराजमान है। बाहरी दिवरों पर अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित है। सभागृह के उत्तर की ओर एक पाताल भैरवी नाम की एक छोटी सी गुफा भी है।

कहते है की बहुत सालो पहले एक अंग्रेज अधिकारी ने इस बात की गहन तहकीकात करवाई थी की आखिर शराब जाती कहां है। इसके लिए उसने प्रतिमा के आसपास काफी गहराई तक खुदाई भी करवाई थी। लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला। उसके बाद वो अंग्रेज भी काल भैरव का भक्त बन गया।

स्कंद पुराण में है मंदिर से जुडी कहानी -
मंदिर में शराब चढ़ाने की गाथा भी बेहद दिलचस्प है। यहां के पुजारी बताते हैं कि स्कंद पुराण में इस जगह के धार्मिक महत्व का जिक्र है। इसके अनुसार, चारों वेदों के रचियता भगवान ब्रह्मा ने जब पांचवें वेद की रचना का फैसला किया, तो उन्हें इस काम से रोकने के लिए देवता भगवान शिव की शरण में गए। ब्रह्मा जी ने उनकी बात नहीं मानी। इस पर शिवजी ने क्रोधित होकर अपने तीसरे नेत्र से बालक बटुक भैरव को प्रकट किया। इस उग्र स्वभाव के बालक ने गुस्से में आकर ब्रह्मा जी का पांचवां मस्तक काट दिया। इससे लगे ब्रह्म हत्या के पाप को दूर करने के लिए वह अनेक स्थानों पर गए, लेकिन उन्हें मुक्ति नहीं मिली। तब भैरव ने भगवान शिव की आराधना की। शिव ने भैरव को बताया कि उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर ओखर श्मशान के पास तपस्या करने से उन्हें इस पाप से मुक्ति मिलेगी। तभी से यहां काल भैरव की पूजा हो रही है। कालांतर में यहां एक बड़ा मंदिर बन गया। मंदिर का जीर्णोद्धार परमार वंश के राजाओं ने करवाया था।

रात में भूख लगे तो फिट रहने के लिए क्या खाएं और क्या न खाएं

लाइफस्टाइल डेस्क:आधी रात का हो या फिर भरी दुपहरी। दिन में कुछ घंटे ऐसे होते हैं,जब कोई खास फूड खाने की तलब उठती है। कभी सोचा क्यो? असल में यह तलब शरीर में कुछ खास तत्वों की कमी के कारण लगती है। उनसे बचने के लिए यह जानें।

1-चॉकलेट

यदि आपका मन चॉकलेट खाने का कर रहा है तो समझ जाइए कि शरीर में मैग्नीशियम कम हो रहा है। इसे दूर करने के लिए चॉकलेट के बजाय नट्स खा लें। ये हेल्दी होने के साथ ही मैग्नीशियम की कमी पूरी करते हैं और वजन भी नहीं बढ़ाते।
2-सॉल्टी फूड

मिड-मार्निंग और लेट ईवनिंग में सॉल्टी फूड खाने का मन करता है। उस वक्त चिप्स,नमकीन और स्नैक्स याद आते हैं। यदि ऐसा लगातार हो तो इसका अर्थ है कि आप हद से ज़्यादा तनाव पाले बैठी हैं। ऐसे में ऑयली सॉल्टी स्नैक्स की जगह पर बेक्ड सॉल्टी आइटम खाएं,जैसे बेक्ड पोटैटो या पॉपकॉर्न।

3- मीठा

आपको यदि रोज खाना खाने के बाद मीठा खाना ज़रूरी लगता है तो इसका आशय क्रोमियम की कमी से है। इस मीठे की तलब से दूर रहने के लिए सेब का सहारा लें या फिर ड्राय फ्रूट्स और शहद को मिक्स करके डिश बना लें। इसे खाने से शरीर को क्रोमियम मिल जाएगा और आप ज़्यादा मीठा खाने से बचेंगी।
4-मीट

आप नॉन-वेजीटेरियन हैं और हर वक्त बस ऐसी डिश खाने की इच्छा होती है तो आपके शरीर में आयरन कम है। रोज नॉन-वेज खाना सेहत के लिए अच्छा नहीं। इसलिए जब भी इस तरह की तलब उठे तो नट्स,दालें और बीन्स से बने फूड आइटम्स खाना प्रेफर करें। सेहत बनी रहेगी।

5-ब्रेड और पास्ता

पास्ता,गार्लिक ब्रेड,सैंडविच ब्रेड जैसे फूड आइटम्स भी इसी कैटेगरी में आते हैं,जिन्हें खाने की तीव्र चाहत कभी-कभी उठती है। इसका मतलब है कि शरीर को कार्बोहाइड्रेट्स चाहिए। इस तरह के फूड आइटम्स हफ्ते में एक बार ही लें। इनके विकल्प के रूप में शकरकंद,स्वीट बीन्स और ओट्स लें। ये कार्बोहाइड्रेट और फाइबर से भरपूर फूड आयटम्स हैं।
6-स्पाइसी फूड

रात के समय कोशिश करें कि ज़्यादा स्पाइसी या ऑयली खाना न खाएं। इससे आपका पेट खराब हो सकता है और स्पाइस में जो कैमिकल्स होते है वो आपके मेटाबॉल्जिम पर असर कपते है। इसकी जगह आप हल्का और सादा खाना पसंद करें। जैसे दलिया,ओट्स,सलाद खा सकते हैं।

इसके अलावा आप रात में हेल्दी खाना खाएं,जो आपको फिट और पेट को सही रखने में मदद करेगा।

7-ब्लूबैरीज

रात में आप स्नैक्स और स्पाइसी फूड के बदले आप विटामिन और प्रोटीन खाना खाएं। जैसे रात में ब्लूबेरीज रात में खाना सही रहता है। क्योंकि इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट होता है जो आपको पेट और मूड़ कोल सही रखता है।

ऑफिस वर्क से बढ़ सकता है कमर दर्द, इससे निजात पाने के ये हैं 8 उपाय

ऑफिस वर्क से बढ़ सकता है कमर दर्द, इससे निजात पाने के ये हैं 8 उपाय

लाइफस्टाइल डेस्क: हमारा शरीर बचपन में वैसे तो सही होता है, लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है, दिक्कतें शुरू हो जाती हैं। अगर आप हेल्दी हैं तो आप दौड़ सकते हैं, कूद सकते हैं और एक्सरसाइज़ भी कर सकते है। लेकिन आज के समय में बहुत सारे लोग कमर दर्द से इस कदर परेशान रहते हैं, जिसके चलते वो मॉर्डन लाइफ का मजा नहीं ले पाते। दरअसल, लगातार कम्प्यूटर पर काम करना, टीवी के सामने बैठे रहना या फिर झुककर पढ़ने से कमर दर्द होने लगता है।
आज हम आपको कमर दर्द से निजात पाने के लिेए कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिनका आप काम करते वक्त खास ध्यान रखें।

क्यों होता है पीठ दर्द

पीठ दर्द की समस्या रातों-रात पैदा नहीं होती। यह बहुत लंबे समय तक बरती गई असावधानी का नतीजा होता है। सोने की मुद्रा,वजन संबंधी मामलों या तनाव के स्तर से जुड़े मामलों में की गई जरा सी अनदेखी आपको इसका शिकार बना सकती है।

कैसे बचें

पीठ दर्द के लिए कई औषधियां उपलब्ध हैं परंतु लंबे आराम के लिए जीवनशैली में परिवर्तन आवश्यक है। सीधे बैठना,नियमित तौर पर चलना,वजन कम करना,संतुलित भोजन और एक्सरसाइज़ से इससे बचा जा सकता है। महिलाओं को होने वाले पीठ दर्द को किडनी,ब्लेडर तथा गाल ब्लेडर से संबधित समस्या मानकर इलाज करवाया जाता है। असल में ऐसा नहीं होता। यह पीठ की मांसपेशियों में गड़बड़ी के कारण होता है। इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि घर में काम के दौरान कोई भारी सामान अचानक न उठाएं। इसके साथ ही ऑफिस में काम करने वाले लोगों को यह ध्यान रखना चाहिए कि लगातार बैठे रहना अच्छा नहीं होता। काम के दौरान बीच-बीच में टहल लेना बेहतर होता है।1-पोश्चर सही रखें

कमर दर्द होने पर सबसे ज़रूरी है कि आपके बैठने का तरीका सही होना चाहिेए। आपके बैठने-उठने के गलत तरीके से कमर पर बुरा असर पड़ता है। जब भी आप बैठते, खड़े होते या सोते हैं, तो अपने पोश्चर का ध्यान रखें। पोश्चर हमारे हेल्थ पर असर डालता है। कई बार सोते वक्त पोश्चर सही न होने की वजह से कमर दर्द या बॉडी के किसी हिस्से में दर्द होने लगता है। इसलिए सबसे पहले पोश्चर को सही करें। इसके साथ ही, रिस्पेरेटरी सिस्टम और डाइजेस्टिव सिस्टम को सही रखना भी ज़रूरी है।2-सेंस (समझ) को बैलेंस करें

जितना कहना आसान है, उतना ही करना मुश्किल है। अपने सेंस को डेवलप करने में किसी को भी काफी टाइम लगता है। डेली लाइफ में ज़रूरी एक्सरसाइज़ को शामिल करें। इससे आपके दिमाग और बॉडी के बीच एक कनेक्शन बना रहेगा। इस कनेक्शन का बना रहना इसलिए जरूरी है, क्योंकि जब भी आपके दिमाग को मांसपेशियों के उपयोग की ज़रूरत हो, तो आपकी बॉडी तुरंत सिग्नल दे सके। सेंस को बैलेंस करने के लिए आपको रोज़ कुछ एक्टिविटीज की प्रैक्टिस करनी चाहिए, जैसे योगा और पाइलेट्स। 3-बैठने का तरीका सही हो

जब आप बैठते हैं तो आपका तरीका सही होना चाहिए। कई बार बैठने के गलत तरीके से भी कमर का दर्द होने लगता है। जब आप लंबे समय तक बैठते हैं, आपकी कोर (पेट और कमर के बीच की मांसपेशियां) इसके लिए सपोर्ट करती है। ये मांसपेशियां अधिक बार यूज़ करने पर इग्ज़ॉस्टिड हो जाती हैं और आपकी बॉडी थकने लगती है। इसलिए बैठते समय बॉडी का खास ध्यान रखें। आपके पैर और घुटने में 90 डिग्री एंगल हो और आपकी बैक कुर्सी के पीछे तक हो। इसके साथ यह भी ज़रूरी है कि आपकी डेस्क और चेयर के बीच दूरी होनी चाहिए। झुककर कभी काम न करें। ऐसा ज्यादा समय तक करने पर कमर में दर्द की शिकायत होगी ही।4-रोज़ एक्सरसाइज़ करें

जो लोग रोज़ एक्सरसाइज़ करते हैं, उन्हें कमर दर्द या गर्दन के दर्द की कम शिकायत होती है। जितना आप पैदल चलेंगे, उतना ही फिट और हेल्दी रहेंगे। इस फंडे को अपनाने से आपकी बॉडी फिट रहेगी। आप अपनी फिटनेस के हिसाब से स्पोर्ट्स या कोई भी एक्टिविटी करना शुरू कर दें। आप योगा, जॉगिंग, वॉक, वॉलीवॉल और मसल्स को डेवलप करने वाले दूसरी एक्सरसाइज़ कर सकते हैं। रोज़ एक्सरसाइज़ करने के लिए नियम बना लें। इसे अपनी रूटीन में शामिल करें। एक्सरसाइज़ करने से बॉडी को काफी फायदा होता है। रोज़ की एक्सरसाइज़ के लिए शुरुआत में ट्रेनर रख सकते हैं।5-कपड़ों और एसेसरीज पर ध्यान दें

इसमें कोई शक नहीं कि महिलाएं सुंदर दिखने के लिए कुछ भी पहन सकती हैं। अगर आपको खुद को अच्छे से कैरी कर रही हैं और आपको लगता है कि इस तरह के कपड़े और एसेसरीज आपकी बॉडी के लिए फिट हैं तो आप कैरी करें। लेकिन अगर नहीं, तो आपके कपड़े और एसेसरीज आपके लिए खतरनाक हो सकते हैं। शायद ही आपको कोई ऐसी महिला दिखेगी जो हाई हील न पहनती हो। चाहे हमारी स्पाइन पर एक्स्ट्रा लोड पड़ रहा हो, लेकिन पहननी हील ही है। हील के अलावा हैंडबैंग भी है। ये हमेशा एक हाथ या कंधे पर लटका रहता है। हील और हैंडबैग के बिना आज के टाइम में महिलाओं का बाहर निकलना थोड़ा मुश्किल है। हमें चाहे कितनी भी परेशानी हो, लेकिन हम बैग या हील के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते। दरअसल, यही असली रीज़न होता है कमर दर्द या गर्दन में दर्द होने का। हैंडबैग, हील और एसेसरीज, इनसे ही आपके पोश्चर का तरीका बदल जाता है और आपकी नसों, लिगामेंट्स और जोड़ों में दर्द होना शुरू हो जाता है। अगर आप नया बैग खरीदने की सोच रही हैं, तो कोशिश करें कि मीडियम साइज़ का लें। इसके अलावा, अगर आप कोई एसेसरीज पहन रही हैं तो ध्यान रहे है कि इससे आपको कोई परेशानी न हो।6-स्ट्रेचिंग रोज़ करें

बॉडी को लचीला बनाने के लिए एक्सरसाइज़ करना ज़रूरी है। इस तरह से खुद को फिट रखने और मांसपेशियों को मजबूत बनाने के लिए ये ज़रूरी है। जिन लोगों को गर्दन और कमर का दर्द होता है, उन्हें स्ट्रेचिंग करने से काफी फायदा होता है। दिन में थोड़ी-सी स्ट्रेचिंग करने से बॉडी और मसल्स रिलेक्स रहती है। इसके लिए आप सीधे खड़े या बैठकर स्ट्रेच करें और एक बार में एक ही मसल्स को स्ट्रेच करें। स्ट्रेचिंग करते वक्स थोड़ी सावधानी बरतें।7-खुद को स्ट्रेस से दूर रखें

शरीर में होने वाली दिक्कतें दरअसल स्ट्रेस से ज़्यादा बढती हैं। स्ट्रेस बढ़ने से आपका इमोशनल लेवल बढ़ता है। हम अपने इमोशन और फीलिंग को कंट्रोल नहीं कर सकते है, जिससे उदासी, गुस्सा आना और नर्वस होना जैसी दिक्कतें होने लगती हैं। जब आपको ज़्यादा स्ट्रेस होता है तो आपके दिमाग और बॉडी में हलचल-सी मच जाती है, क्योंकि आपकी मांसपेशियां तनाव से भर जाती हैं और ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। जब कभी भी आपको इस तरह की दिक्क्त हो, आप एक गहरी सांस लें और खुद को रिलेक्स करने की कोशिश करें।

अगर आपका काम ज़्यादा देर तक बैठे रहने का है तो कमर दर्द और गर्दन के दर्द के लिए तैयार हो जाइए। हमने आपको कुछ टिप्स दी है, शायद आपको इनसे कुछ फायदा हो। ऑफिस में लगातार बैठे रह कर काम करने से आपको इस तरह की दिक्कत हो सकती है, इसलिए खुद का ध्यान रखें और फिट रहें

कहीं श्मशान तो कहीं पिंजरा में रहते हैं लोग,....

लाइफस्टाइल डेस्क:आपने कई बार लोगों को ये कहते सुना होगा कि वो एरिया बहुत बेकार है। झुग्गी-बस्ती वाला एरिया है। बहुत ही गंदा है और वहां सिर्फ गरीब लोग रहते हैं। ये बात सच है। आज हर शहर और मेट्रो सिटीज में स्लम्स की भरमार होती जा रही है, लेकिन ऐसा नहीं है कि ऐसी जगहें भारत में ही हैं। पूरी दुनिया में ऐसी जगहें काफी सारी मिल जाएंगी, जिन्हें स्लम कहते हैं और जहां गरीब लोग बसते हैं। आज हम आपको दुनिया के स्लम एरिया के बारे में बता रहे हैं।

1-वैंकूवर, ब्रिटिश कोलंबिया

वैंकूवर कोलंबिया का स्लम एरिया है। यहां पर आपको ड्रग एडिक्ट, एचआईवी पॉजिटिव और दूसरी संक्रामक बीमारियों से जूझते लोग मिल जाएंगे। यहां पर आपको हेपेटाइटिस के हजारों केस मिलेंगे। यहां एक ऐसी मार्केट है, जहां आपको चोरी का सामान बहुत सस्ते में मिल जाएगा। इस एरिया में चोरी, वेश्यावृत्ति, मर्डर, रेप और न जाने कितने क्राइम दिनदहाड़े होते हैं। यहां पागलों की भी अच्छी-खासी संख्या है। यहां के घरों देखकर आप समझ जाएंगे कि न जाने कितने सालों से सफाई नहीं हुई है। यहां पर कितने लोग ऐसे हैं जिनकी लाइफ इसी गंदगी में खत्म हो गई। यह बस्ती गुमनाम जिंदगी जीने वालों का बसेरा है। 2008 में इस बस्ती पर एक फिल्म ‘पेन एंड वस्टिंग्स’ बनी थी।
2-कनाडा रियल, मैड्रिड

यह यूरोप का सबसे बड़ा स्लम एरिया है जो 16 किलोमीटर दूर तक फैला हुआ है। इस स्लम में 30,000 से भी ज़्यादा लोग रहते हैं। इस एरिया के लोगों के पास आपको वो सामान मिल जाएंगे जिन्हें अमीर लोग फेंक देते हैं या बेकार होने पर बेच देते हैं। इस जगह पर लोगों ने पुराने और टूटे-फूटे सामानों से घर बनाया है। यहां पर भी आपको ड्रग लेने वाले लोगों की भरमार मिलेगी। यहां की सड़क को 'शूटिंग गैलरी' कहते हैं, क्योंकि इन सड़को पर सब कुछ गैरकानूनी होता है। इस बस्ती की दशा सही करने के लिए बहुत से सोशल वर्कर मदद करने को आते हैं, लेकिन सरकार यहां पर ध्यान नहीं देती। 

3-कोलोनियास इन टेक्सास

टेक्सास और साउथ-वेस्ट अमेरिका में आपको काफी स्लम एरिया मिल जाएंगे। ये एरिया खासकर स्पेनी लोगों के लिए हैं, लेकिन इन लोगों की लाइफ मेक्सिको से बेहतर होती है। इस कॉलोनी में पैदा हुए लोगों को बाहर की दुनिया के बारे में कम ही पता होता है। यहां पर दूसरे एरिया की तरह लाइट, पानी और दूसरी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। इस बस्ती को सुरक्षित रखने के लिए काफी सारे कानून बनाए गए हैं, लेकिन फिर भी इस बस्ती से गरीबी दूर करने में सरकार को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

4- महवा असर, यमन

स्लम एरिया के मामले में यमन भी पीछे नहीं है। यमन में इस जगह को महवा असर के नाम से जाना जाता है। यहां पर आपको दुनिया के सबसे गरीब और खतरनाक लोग मिलेंगे। यमन में अफ्रीकी लोगों के साथ गंदा व्यवहार किया जाता है। यहां पर 17,000 हजार लोगों के घर हैं। यहां के लोगों को सरकार की तरफ से नौकरी, वोट देने का अधिकार और किसी भी प्रकार के कानूनी सुविधा नहीं दी गई है।

5-द केज स्लम्स ऑफ हांगकांग, चाइना

दुनिया में गरीबी एक सजा की तरह है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चाइना में हांगकांग शहर के गरीब लोग पिंजरे में रहते हैं, जबकि चाइना दुनिया के समृद्ध देशों में से एक है। इन पिंजरों में 20000 हजार लोग रहते हैं। इस एरिया में 10 से भी ज़्यादा पिंजरे हैं और बहुत से लोग यहां पर काफी समय से रह रहे हैं। ये पिंजरे ही उनके घर हैं। जैसे ही आप पिंजरेनुमा घरों के आगे निकलेंगे, आपको ताबूत वाले घर मिलेंगे। यहां इतनी कम जगह होती है कि आप सिर्फ किसी तरह पांव मोड़ कर सो सकते हैं।
6-सिटी ऑफ द डेड, काहिरा

आज के इस मॉडर्न टाइम में आपको बिल्कुल भी यकीन नहीं होगा कि आज भी दुनिया में इतनी गरीबी हैं। काहिरा के स्लम एरिया को सिटी ऑफ द डेड कहा जाता है। यह बस्ती 700 साल पुरानी है। इस एरिया में जनसंख्या ज़्यादा हो गयी है। इस वजह से लोग अपने पूर्वजों की कब्र के साथ रहते हैं। इस एरिया में लोगों ने रहने के लिए खुद से ही घर, किचन और गार्डन भी बनाए हुए हैं। यहां पर बिजली, पानी और अन्य सुविधाओं की कमी है।

7-द टेंट सिटीज ऑफ सिएटल, वाशिंगटन

कभी-कभी जहां हम घूमने जाते हैं, वहां पर टेंट हाउस बना कर रहते हैं, लेकिन आपको पता है कि कुछ लोग गरीबी के कारण टेंट हाउस में रहते हैं। वाशिंगटन के एक एरिया में 275 लोग ऐसे ही टेंटों में जिदगी बसर करते हैं। रात में सोने के लिए टेंट लगाते हैं और सुबह में हटा देते हैं। 1970 में गरीब लोगों के लिए सस्ते और छोटे अपार्टमेंट्स बनाए गए। ये एक रूम के घर थे। लेकिन बहुत लोगों को ये घर भी नहीं उपलब्ध हो पाए। इस वजह से वे लोग टेंट में ही रह रहे हैं। इस बस्ती में भी बिजली, पानी और बाकी सुविधाओं की कमी है। 

8-पेरिस, फ्रांस

जिस देश को प्यार और रोमांस की जगह माना जाता है, वहां पर भी लोग गरीब हैं, यह सुनकर अजीब लगता है। डार्क सीक्रेट से 10 मिनट की दूरी पर आपको एक ऐसा ही एरिया देखने को मिलेगा। इस एरिया के प्रवेश द्वार पर पुलिस ने 'नो-गो जोन' लिखा हुआ है। शुरुआती समय में मिडल ईस्ट और रोम के लोग आए थे, जो यहीं पर बस गए। यहां के लोगों को और उनके बच्चे को फ्रांस की नागरिकता नहीं हासिल है। यह पेरिस का यह सबसे गंदा स्लम एरिया है। यहां के लोगों के पास न तो घर है और न ही नौकरी। इस वजह से यहां पर क्राइम और वेश्यावृत्ति ज़्यादा होती है।

हनुमान जी की पूंछ में करती थी देवी पार्वती निवास

भोले शंकर ने माता पार्वती का मनोरथ पूर्ण करने के लिए कुबेर से कहलवाकर स्वर्ण का भव्य महल बनवाया। रावण की दृष्टि जब इस महल पर पड़ी तो उसने सोचा इतना सुंदर महल तो त्रिलोकी में किसी के पास नहीं है। अत: यह महल तो मेरा होना चाहिए। वह ब्राह्मण का रूप धार कर अपने इष्ट भोले शंकर के पास गया और भिक्षा में उनसे स्वर्ण महल की मांग करने लगा। भोले शंकर जान गए की उनका प्रिय भक्त रावण ब्राह्मण का रूप धार कर उनसे महल की मांग कर रहा है। द्वार पर आए ब्राह्मण को खाली हाथ लौटाना उन्हें धर्म विरूद्ध लगा क्योंकि शास्त्रों में वर्णित है द्वार पर आए हुए याचक को कभी भी खाली हाथ या भूखे नहीं जाने देना चाहिए। भूलकर भी अतिथि का अपमान मत करो। हमेशा दान के लिए हाथ बढाओ। ऐसा करने से सुख, समृद्धि और प्रभु कृपा स्वयं तुम्हारे घर आएंगी परंतु याद रहे दान के बदले मे कुछ पाने की इच्छा न रखें। निर्दोष हृदय से किया गया गुप्त दान महाफल प्रदान करता है। भोले शंकर ने खुशी-खुशी महल रावण को दान में दे दिया। जब पार्वती जी को ज्ञात हुआ की उनका प्रिय महल भोले शंकर ने रावण को दान में दे दिया है तो वह खिन्न हो गई। भोले शंकर ने उनको मनाने का बहुत प्रयत्न किया मगर वह न मानीं। जब सभी प्रयास विफल हो गए तो उन्होंने पार्वती जी को वायदा किया की त्रेतायुग में जब राम अवतार होगा तो मैं वानर का रूप धर कर हनुमान का अवतार लूंगा। तब आप मेरी पूंछ बन जाएं। राक्षसों का संहार करने के लिए प्रभु राम की माया से रावण माता सीता का हरण कर ले जाएगा तो मैं माता सीता की खोज खबर लेने तुम्हारे स्वर्ण महल में आऊंगा जोकि भविष्य में सोने की लंका के नाम से विख्यात होगी। उस समय तुम मेरी पूंछ के रूप में लंका को आग लगा देना और रावण को दण्डित करना। पार्वती जी मान गई। इस तरह भोले शंकर बने हनुमान और मां पार्वती बनी उनकी पूंछ। ये प्रसंग भी शिव के श्री हनुमान अवतार और लंकादहन का एक कारण माना जाता है।

बिछिया और महिलाओं के गर्भाशय के बीच है खास संबंध

भारत एक बहु-सांस्कृतिक देश है, जहां विभिन्न धर्मों के अनगिनत रिवाज़ हैं, परंपराएं हैं। खासतौर से हिन्दू धर्म में ही देखिए, पूजा करने से लेकर रोज़ाना किस-किस तरह के कार्य किए जाएं, जिससे कि लाभ मिले इसका वर्णन शास्त्रों में मौजूद है। हमारे खाने से लेकर हम क्या पहनते हैं, इसका भी हमारे मन-मस्तिष्क एवं स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव होता है, कुछ ऐसा कहना है हिन्दू शास्त्रों का।
अब हिन्दू महिलाओं को ही देख लीजिए, जो सोलह श्रृंगार करने के लिए प्रसिद्ध हैं। माथे की बिंदी से लेकर, पांव में पहनी जाने वाली बिछिया तक, हर एक वस्तु का अपना ही महत्व है। परंपराओं की दृष्टि से तो इनके महत्व रोचक हैं ही, लेकिन इसके अलावा भी यह प्रत्येक आभूषण एवं श्रृंगार सामग्री कुछ ना कुछ कहती जरूर है।
कुछ इन्हीं वस्तुओं की जानकारी प्राप्त करने हेतु, मुझे एक रोचक तथ्य प्राप्त हुआ। जिसमें यह लिखा गया था कि महिलाओं द्वारा पांव में पहनी जाने वाली बिछिया का उनके गर्भाशय से गहरा संबंध होता है।
हिन्दू और मुसलमान, दोनों में ही शादी के बाद औरतों द्वारा बिछिया पहनने का रिवाज़ है। कई लोग इसे सिर्फ शादी का प्रतीक चिन्ह और परंपरा मानते हैं लेकिन इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण है जिसके बारे में कम ही लोगों को पता है, वह है इस बिछिया का गर्भाशय से जुड़ा संबंध।
शास्त्रों में यह लिखा है कि दोनों पैरों में चांदी की बिछिया पहनने से महिलाओं को आने वाली मासिक चक्र नियमित हो जाती है। इससे महिलाओं को गर्भ धारण में आसानी होती है। चांदी विद्युत की अच्छी संवाहक मानी जाती है। धरती से प्राप्त होने वाली ध्रुवीय उर्जा को यह अपने अंदर खींच पूरे शरीर तक पहुंचाती है, जिससे महिलाएं तरोताज़ा महसूस करती हैं।
इसी तरह साइंस ने बताया है कि पैरों के अंगूठे की तरफ से दूसरी अंगुली में एक विशेष नस होती है जो गर्भाशय से जुड़ी होती है। यह गर्भाशय को नियंत्रित करती है और रक्तचाप को संतुलित कर इसे स्वस्थ रखती है। बिछिया के दबाव से रक्तचाप नियमित और नियंत्रित रहती है और गर्भाशय तक सही मात्रा में पहुंचती रहती है।
यह बिछिया अपने प्रभाव से धीरे-धीरे महिलाओं के तनाव को कम करती है, जिससे उनका मासिक-चक्र नियमित हो जाता है। इसका दूसरा फायदा यह है कि बिछिया महिलाओं के प्रजनन अंग को भी स्वस्थ रखने में भी मदद करती है। बिछिया महिलाओं के गर्भाधान में भी सहायक होती है।

ये है दुनिया का एकमात्र मंदिर, जहां स्त्रीरूप में हैं हनुमान

दुनियाभर में भगवान हनुमान के कई अनोखे मंदिर हैं, लेकिन भारत में एक ऐसा भी मंदिर है, जो भगवान हनुमान के बाकी सभी मंदिरों से अलग है। यह मंदिर सबसे अलग और खास इसलिए है क्योंकि इस मंदिर में भगवान हनुमान पुरुष नहीं बल्कि स्त्री के रूप में पूजे जाते हैं।हनुमान जी का यह मंदिर छत्तीसगढ़ के रतनपुर गांव में है। यह संसार का इकलौता मंदिर है, जहां हनुमान जी की नारी प्रतिमा की पूजा होती है। माना जाता है कि हनुमान जी की यह प्रतिमा दस हजार साल पुरानी है। जो भी भक्त श्रद्धा भाव से इस हनुमान प्रतिमा के दर्शन करते हैं, उनकी सभी मनोकामना पूरी होती है।मूर्ति की स्थापना से जुड़ी कथाइस क्षेत्र मे भगवान हनुमान के नारी रूप में होने के पीछे एक कथा प्रचलित है। कथा के अनुसार, प्राचीन काल में रतनपुर के एक राजा थे पृथ्वी देवजू। राजा हनुमान जी के भक्त थे। राजा को एक बार कुष्ट रोग हो गया। इससे राजा जीवन से निराश हो चुके थे। एक रात हनुमान जी राजा के सपने में आए और मंदिर बनवाने के लिए कहा। मंदिर निर्माण का काम जब पूरा हो गया तब हनुमान जी फिर से राज के सपने में आए और अपनी प्रतिमा को महामाया कुण्ड से निकालकर मंदिर में स्थापित करने का आदेश दिया। जब राजा ने महामाया कुंड में भगवान हनुमान की प्रतिमा देखी तो वह नारी रूप में थी। राजा ने भगवान के आदेश के अनुसार भगवान हनुमान की उसी नारी रूपी प्रतिमा की स्थापना कर दी।ऐसी है यहां की मूर्तिहनुमान जी की यह प्रतिमा दक्षिणमुखी है। इनके बायें कंधे पर श्री राम और दायें पर लक्ष्मण जी विराजमान हैं। हनुमान जी के पैरों के नीचे दो राक्षस हैं। मान्यता है कि हनुमान की प्रतिमा को स्थापित करने के बाद राजा ने कुष्ट रोग से मुक्ति एवं लोगों की मुराद पूरी करने की प्रार्थना की थी। हनुमान जी की कृपा से राजा रोग मुक्त हो गया और राजा की दूसरी इच्छा को पूरी करने के लिए हनुमान जी सालों से लोगों की मनोकामना पूरी करते आ रहे हैं।कैसे पहुंचेरतनपुर से लगभग 25 कि.मी, की दूरी पर बिलासपुर है। बिलासपुर के लिए देश के लगभग सभी बड़े शहरों से रेल गाड़ियां और बसें मिलती हैं।मंदिर के आस-पास घूमने के स्थानश्री काल भैरवी मंदिर: यहां पर काल भैरव की करीब 9 फीट ऊँची भव्य प्रतिमा है। कौमारी शक्ति पीठ होने के कारण कालांतर में तंत्र साधना का केन्द्र था। बाबा ज्ञानगिरी ने इस मंदिर का निर्माण कराया था।श्री महालक्ष्मी देवी मंदिर: कोटा मुख्य मार्ग पर इकबीरा पहाड़ी पर श्री महालक्ष्मी देवी का ऐतिहासिक मंदिर है। इसका स्थानीय नाम लखनीदेवी मंदिर भी है।